DHANBAD,NEWSअवैध माइंस से कोयले का धंधा बीसीसीएल के क्वार्टर के अंदर ही अंडर ग्राउंड बना रास्ता…
1 min read
DHANBAD,NEWSअवैध माइंस से कोयले का धंधा बीसीसीएल के क्वार्टर के अंदर ही अंडर ग्राउंड बना रास्ता…
Dhanbad :NEWSTODAYJ, बाघमारा अनुमंडल के धर्माबांध ओपी क्षेत्र के तेतुलिया में बड़े पैमाने पर अवैध कोयला का कारोबार चल रहा है. बीसीसीएल के क्वार्टर के अंदर ही अंडर ग्राउंड माइंस बनाकर कोयला कटाई की जा रही है, जो एक चर्चित आरजेडी नेता द्वारा संचालित हो रहा हैं.
बाघमारा एसडीपीओ ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है. बताया जाता है कि धर्माबांध ओपी क्षेत्र के तेतुलिया में एक आरजेडी नेता द्वारा बड़े पैमाने पर बीसीसीएल के क्वार्टर से माइंस बनाकर कोयला निकाला जा रहा है. साथ ही आसपास के कोलियरी क्षेत्रों से भी
अवैध माइंस बनाकर कोयले की कटाई की जा रही है. प्रतिदिन यहां से 35 से 40 ट्रक कोयला झारखंड सहित दूसरे राज्य तक जाता है.शनिवार 12 मार्च को पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय झा ने केंद्रीय सतर्कता आयोग को भी चिट्ठी लिखकर अवैध कोयला खनन की जानकारी दी है. अवैध उखन्न से खतरा भी बताया गया है.तेतुलिया में बड़े पैमाने पर कोयला कारोबार को लेकर बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू ने कहा है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी.