DHANBAD,NEWS,अंधेर नगरी चौपट राजा – लक्ष्मी देवी बिजली की चरमराई स्थिति पर जताया आक्रोश
1 min read
DHANBAD:भूली। अंधेर नगरी चौपट राजा की कहावत धनबाद में चरितार्थ हो रही और यही वजह है कि धनबाद में बिजली की चरमराई स्थिति पर आक्रोश व्यक्त करते हुए नारी शक्ति जन सुविधा केंद्र की अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने कहा कि धनबाद में अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है।
चरमराई बिजली ने आम जन जीवन को नारकीय बना दिया है। चौबीस घंटा में 24 बार बिजली कट हो रही है।
आम आदमी को इससे परेशानी हो रही। मगर धनबाद के जिला पदाधिकारी हों या जन प्रतिनिधि चैन की बांसुरी बजा रहे हैं।
लक्ष्मी देवी ने कहा कि आम आदमी बिजली के अभाव में ना अच्छी नींद ले पा रहा है और ना पानी की जरुरत को समय पर पूरा कर पा रहा है।
नारी शक्ति जन सुविधा केंद्र की अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने जल्द बिजली दुरुस्त नहीं होने पर आंदोलन की बात कही है।
इसका व्यवसाय पर भी बुरा असर हो रहा है। समय पूर्व दुकान के शटर गिरने लगे हैं।लक्ष्मी देवी ने आगे कहा कि कुछ लोग आंदोलन का ढोंग कर वाहवाही लूटने का काम कर रहे उन्हें जनता की समस्या से कोई लेना देना नहीं है।