
Dhanbad News : धनबाद जिले के वासेपुर की रहने वाली समाजसेवी जुली परवीन ने गुरुवार को वासेपुर तथा विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण की है।इस दौरन जुली परवीन ने डायमंड क्रोसिन,कुसुंडा,खड़काबाद,अन्य कई क्षेत्रों का जायजा ली।
इस दौरन क्षेत्रवासियों ने अपनी अपनी विभिन्न प्रकार की समस्या बताई वही जुली परवीन ने तत्काल आश्वासन दी।तथा समस्या को उच्च स्तरीय समिति तक पहुचने की बातें कही।
वही जुली परवीन ने कही की विगत कई दिनों से फोन के मध्यम से क्षेत्रवासियों की समस्या को लेकर कॉल आ रही थी।इसके मद्देनजर आज क्षेत्र का निरीक्षण की गई तथा इस दौरन जरूरतमंदों के बीच दुर्गा पूजा के अवसर पर जरूरतमंदों के बीच वस्त्र व गिफ्ट वितरण की गई।
क्षेत्र के सैकड़ों जरूरतमंद निसहाय बृद्ध व विधवा महिलाओं और बच्चों के बीच साड़ी और बच्चों के कपड़े का वितरण किया है।उन्होंने कहा कि आज भी बहुत ऐसे परिवार हैं जो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।निसहाय लोगों के वस्त्र वितरण करने से एक आत्म संतुष्टि प्राप्त होती है।क्योंकि गरीब निसहायों की मदद से बड़ा कोई कार्य नहीं होता है।