DHANBAD:उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर उत्पाद विभाग लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिले के अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चला रहा है।
Ad Space
इस कड़ी में उत्पाद विभाग की टीम ने आज दामोदरपुर में एक घर पर छापेमारी कर 19 पेटी नकली विदेशी शराब बरामद की है।
उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि नीलकमल डे नामक एक व्यक्ति के घर में नकली शराब का कारोबार चल रहा रहा था। यहां से बरामद शराब एक या दो दिन पूर्व ही स्टॉक किया गया था।
उन्होंने बताया कि मौके से 19 पेटी, लगभग 171 लीटर शराब, बरामद की गई है। इसकी अनुमानित बाजार मूल्य 80 हजार रूपए है।