
न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) धनबाद जिले के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन जिला प्रशासन की टीम के साथ शुक्रवार को जिला के विभिन्न पंडालों में विधि व्यवस्था, सुरक्षा, साफ सफाई, यातायात व्यवस्था, मेडिकल सुविधा आदि की जानकारी लेने पहुँचे।इस दौरान उपायुक्त ने पंडालों में नियुक्त किये गए कई मजिस्ट्रेट, नोडल पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी अनुपस्थित रहें। जिसको लेकर उपायुक्त ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। उपायुक्त द्वारा अनुपस्थित पाए गए सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटते हुए शोकॉज किया गया।
स्टील गेट शिव मंदिर कैंपस दुर्गा पूजा में दंडाधिकारी देवाशीष कुमार अनुपस्थित रहे, भूली ए ब्लॉक दुर्गा पूजा समिति पंडाल में पदस्थापित दंडाधिकारी मोहम्मद कैसर आलम अंसारी अनुपस्थित रहे, वही भूली बी ब्लॉक दुर्गा पूजा समिति पंडाल में दंडाधिकारी उज्जवल मिंज अनुपस्थित रहे, भूली सी ब्लॉक दुर्गा पूजा समिति पंडाल में दंडाधिकारी जयप्रकाश दीक्षित अनुपस्थित रहे, भूली डी ब्लॉक दुर्गा पूजा समिति पंडाल में दंडाधिकारी श्यामलाल मांझी अनुपस्थित रहे, भूली डी ब्लॉक मार्केट मैदान दुर्गा पूजा समिति पंडाल में मजिस्ट्रेट डॉक्टर संजय कुमार सिंह अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित रहे सभी दंडाधिकारियों को उपायुक्त द्वारा एक दिन का वेतन काटते हुए शोकॉज किया गया।
Durga Puja 2023 : जिले के विभिन्न मार्गों एवं व्यस्ततम पूजा पंडालों का यातायात DSP ने किया निरीक्षण…
वहीं कई पंडालों पर नियुक्त किए गए पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद नहीं दिखे, जिन्हें भी शोकॉज करने का निर्देश दिया गया।उपायुक्त द्वारा यह सख्त निर्देश दिया कि जो भी मजिस्ट्रेट, नोडल पदाधिकारी, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी अगर नियुक्त किए गए पंडालों पर मौजूद नहीं होंगे तो उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वह प्रतिदिन पंडालों का भ्रमण करेंगे इस दौरान जो भी पदाधिकारी एवं कर्मी अपने-अपने क्षेत्र एवं पंडालों में मौजूद नहीं होंगे उन सभी पर कार्रवाई की जाएगी।भ्रमण के दौरान उपायुक्त वरुण रंजन भूली में 4 पंडाल, स्टील गेट स्थित पंडाल, झारखंड मैदान स्थित पंडाल एवं तेतुलतल्ला स्थित पंडाल पहुंचे।