
न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार : धनबाद शहर के जिला परिषद मैदान में गुरुवार को पूजा पंडाल का उद्घाटन बीसीसीएल के सीएमडी समीरण दत्ता की पत्नी मिली दत्ता समेत महिलाओं ने शंखनंदन व दीप प्रज्वलित कर दुर्गाउत्सव पूजा पंडाल का उद्घाटन किया है।उद्घाटन के साथ ही मां का पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया. मां का पट खुलते ही दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई.उद्घाटन के अवसर पर यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसमें स्थानीय बच्चों ने करमा की पारंपरिक नृत्य और पुरुलिया से आये ग्रुप ने छऊ नृत्य प्रस्तुत किया.बंगाली कल्याण समिति का पूजा का यह पांचवा साल है.समिति की विशेष बात यह है कि यहां पूजा की सारी जिम्मेवारी महिलाएं उठाती हैं।
RBI ने 30 सितंबर तक ₹2000 रुपये के नोट वापस लेने का लिया फैसला…
पूजा पंडाल में दर्शायी गयी कलाकृति को महिलाओं व बच्चों ने खुद से बनाया है. सूप में अलग – अलग की कलाकृति को पेंटिंग के जरिए दर्शाया गया है.समिति की अध्यक्ष सुजाता रंजन ने बताया कि स्थानीय बच्चों के द्वारा करमा की पारंपरिक नृत्य और पुरुलिया से आये ग्रुप के छऊ नृत्य ने लोगों का मन मोह लिया. इस छऊ नृत्य,करमा की पारंपरिक नृत्य में झारखण्ड की परम्परा और संस्कृति झलकती है.उद्घाटन समारोह में डॉ सरिता शुक्ला दास, डॉ गायत्री सिंह, डॉ यूएस प्रसाद, डॉ मधु चंदा गुहा, समिति की सचिव मधुमिता विश्वास सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.