
न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) धनबाद जिले के धनबाद रेल मंडल क्षेत्र के विभिन्न रेलवे स्टेशन के रेल पुलिस सतर्क है।रेल पुलिस की सतर्कता से ही रेल यात्रियों को ट्रेन में छुटे हुए बैग वापस मिल रही है।जिस जिस यात्रियों का बैग ट्रेन में छूट गई है।वह यात्री रेल थाना पहुच कर शिकायत करती उसके बाद रेल पुलिस ट्रेन में छूते हुए बैग को बरामद कर सहीसलामत यात्रियों को सुपुर्द कर दिया करते है।रेल पुलिस ने बताया कि रेल यात्री के शिकायत के बाद रेल पुलिस अलर्ट हो जाती है।और कि गई शिकायत पर त्वरित कार्यवाही की जाती है।
ट्रेन संख्या-12176 के S/7 कोच पर यात्रा के दौरान यात्री के छूते हुए बैग कीमत रुपया 5,000/- को रेल पुलिस कोडरमा द्वारा बरामद कर सत्यापन्न उपरांत यात्री को सही सलामत सुपुर्द किया गया है।
गोमोह स्टेशन पर यात्री के छूटे हुए बैग की कीमत 5000/- रुपया को रेल पुलिस गोमोह द्वारा बरामद कर सत्यापन्न उपरांत सही सलामत सुपुर्द किया गया।
ट्रेन सं-13503 के जनरल कोच पर यात्रा के दौरान यात्री के छूटे हुए झोले कीमत रुपया 4,000/- को रेल पुलिस धनबाद द्वारा बरामद कर सत्यापन्न उपरांत यात्री को सही सलामत सुपुर्द किया गया है।
Dhanbad : भूली डी ब्लॉक में दुर्गा मंडप के पुर्ननिर्माण को लेकर पहुँचे अभियंता व स्थानीय…