
DHANBAD धनबाद में ईद से पहले हुई अलविदा की नमाज सैकड़ों की तादाद में नमाजियों ने आज में जुमे में अलविदा की नमाज अदा हुई
बतादें मुस्लिम का धनी घोर कहे जाने वाला क्षेत्र वासेपुर के हर मस्जिदों में सैकड़ों की तादाद में नमाजी नमाज पढ़ते दिखे
धनबाद स्टेशन रोड स्थित शबबिली मस्जिद में हजारों की तादाद में नमाजियों ने जुम्मे के दिन अलविदा की नमाज पढ़ी जिसके बाद वही पीर बाबा की मजार पर पूरे हिंदुस्तान में अमन चैन की दुआ मांगी गई जिससे पूरे हिंदुस्तान प्रेम सौहार्द के साथ भाईचारा बना रहे

बतादे ईद उल फितर एक इस्लामिक त्यौहार है रमजान के पवित्र महीने के आखिरी में मनाया जाता है रमजान के पवित्र महीने में मुसलमान सुबह से शाम तक रोजा रखते हैं ईद उल फितर की तारीख हर साल बदलती रहती है चांद देखने के साथ खुशियों का यह त्यौहार ईद मनाया जाता है
बाइट, शबबिली मस्जिद ,इमाम मोहम्मद शकील