19 April 2024

Ad Space

DHANBAD:बच्चा जेल निरीक्ष नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (NCPCR) दिल्ली की टीम बुधवार को जिले संप्रेक्षण गृह पहुंच कर वँहा रहे बच्चों का हाल जाना ।टीम वहां की वस्तुस्थिति को देख काफी नाराज नाराज नज़र आई ।इस दौरान टीम की सदस्य डॉ दिव्या गुप्ता ने बताया कि

प्रधानमंत्री के आदेश पर बाल संरक्षण आयोग की टीम पूरे देश मे बाल सम्प्रेषण गृह का निरीक्षण कर वँहा की वर्तमान स्थितियों की जानकारी ले रही है ।जँहा कमियां है उसे जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश भी दिया जा रहा है

जिन बच्चों की सुनवाई नहीं हो रही है या बच्चों का रख रखाव कैसे किया जा रहा है यह सब जानकारी प्राप्त कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है

वंही धनबाद की बात करे तो यंहा के स्टाफ को यह नही मालूम कि उनका दायित्व क्या है सिर्फ अपनी नौकरी बजाते नज़र आ रहे है ।कई अनियमितता नज़र आई है ।पत्राचार के माध्यम से जिले उपायुक्त व एसएसपी को इसकी जानकारी दी जाएगी ताकि जल्द से जल्द उसे दूर कर लिया जाए ।आज झारखंड की बेटी राष्ट्रपति के पद पर आसीन है पर दुर्भाग्य की बात है कि किसी भी सरकारी दफ्तर में उनकी एक भी तस्वीर नही है ।जबकि राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री का पद एक संवैधानिक पद है जो किसी पार्टी का नही है ।उसके बाद भी सरकारी दफ्तरों में इनकी तस्वीर न लगाना काफी शर्म की बात है ।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"