29 May 2023

DHANBAD:धनबाद-झारखंड के निकाय चुनाव एवं पंचायत चुनाव में पिछड़ी जातियों को 27% आरक्षण देने की मांग को लेकर आजसू ने राज्यस्तरीय कार्यक्रम के तहत धनबाद जिला परिषद से जिला मुख्यालय समाहरणालय तक न्याय मार्च निकाला और जिला परिषद मैदान से भ्रमण करते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान जिला अध्यक्ष मंटू महतो ने कहा कि मंडल कमीशन के रिपोर्ट के अनुसार पूरे राज्य में सबसे अधिक आबादी पिछड़ी जातियों की है लेकिन राज्य की सरकार ने पिछले दिनों पंचायत चुनाव में पिछड़ी जातियों को आरक्षण नहीं दिया और अब नगर निगम चुनाव होने वाली है

इसमें भी हमारे आरक्षण को दरकिनार किया जा रहा है। ऐसे में पिछड़ी जातियों को उनके आरक्षण का लाभ मिले और राज्य सरकार 27% आरक्षण पिछड़ी जातियों को दें, इसी मांग को लेकर आज आजसू ने न्याय मार्च का आयोजन किया है। आजसू मांग करती है कि मंडल कमीशन के सिफारिशों को झारखंड में लागू किया जाए।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"