Dhanbad News : जन समस्याओं को लेकर सिजुआ क्षेत्र 5 के असंगठित मजदूरो ने सिंह मैन्सन में रागिनी सिंह से की मुलाकात
1 min read
Views : 1111
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के जनता मजदूर संघ सिजुआ एरिया 5 के मजदूर नेता रामा शंकर महतो और शंकर तुरी के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में असंगठित मजदूरों ने क्षेत्रीय जन समस्याओं को लेकर रविवार को भाजपा नेत्री सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह से उनके आवासीय कार्यालय सरायढेला स्थित सिंह मेंशन में मुलाकात कर उन्हें अपने क्षेत्र में हो रहे जन समस्याओं से अवगत करवाया जहां भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही
यह भी पढ़ें….Dhanbad News : सड़क निर्माण के गड्ढे में हाइवा डंपर पलटी
सुविधाओं के बारे में बताया साथ ही वहां हो रहे समस्याओं पर बीसीसीएल प्रबंधन से बात कर सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही वहीं मजदूरों ने बताया कि उन्हें रहने की जगह तो है लेकिन मूलभूत से वो वंचित है सड़क बिजली पानी शिक्षा जैसी अन्य समस्याओं से बच्चों के भविष्य भी अंधकार में लटका हुआ है।