Dhanbad News : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बालू के अवैध उठावा पर उपायुक्त ने लिया संज्ञान कहा- होगी कार्रवाई
1 min read
Views : 3223
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बालू के लीज खत्म होने के बावजूद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे हैं बालू के अवैध उठावा धड़ल्ले से हो रहे थे कि मामले में उपायुक्त ने संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की बात कही है पूरे मामले पर उपायुक्त ने रविवार को बताया कि अवैध खनन को रोकने के लिए जिला अंचल अधिकारी और अंचल अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं टेंडर समाप्त होने के बाद बालू का अवैध स्टॉक भंडारण और उठाओ की शिकायतें प्राप्त हुई है इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी को निर्देशित किया जाएगा
इस मामले की जांच कर कार्रवाई करें आपको बता दें कि 31 मार्च को लीज समाप्त हो गई है बावजूद जिले में खनन विभाग के अधिकारियों के नाक के नीचे धड़ल्ले से अवैध बालू भंडारण और बिक्री जारी है। विभिन्न क्षेत्रों में टुंडी , महुदा , कतरास ,निरसा ,सुदामडीह ,बलियापुर,धनबाद गोल बिल्डिंग , मानियाडीह ,सिंदरी , अन्य कई क्षेत्रो में बालू की अवैध कारोबार चरम पर है।