Dhanbad News : जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आम जनों से उपायुक्त ने की मुलाकात,सभी लोगो ने उपायुक्त को सुनाई समस्या
1 min read
Views : 445
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के जिला दंडाधिकारी उपायुक्त संदीप सिंह ने सोमवार को कार्यलय में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आम जनों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना।उपायुक्त से बाघमारा प्रखंड के नगरीकला उत्तर पंचायत के लोगों ने मुलाकात कर पास के हैचरी प्लांट के कारण आसपास के गांवों में हो रही गंदगी से अवगत कराया। लोगों ने उपायुक्त को बताया कि हैचरी प्लांट के कारण आसपास के गांवों में बड़ी संख्या में मक्खियों का प्रकोप बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें…Dhanbad News : गोपा ग्राउंड के निकट झाड़ियों में लगी आग,लोगो ने अग्निशमन विभाग को दी सूचना
इससे जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।उपायुक्त से मिलने के लिए गोमो, सबलपुर, खरखरी, निरसा, जीतपुर, हीरापुर सहित अन्य क्षेत्रों से लोग आए थे।उपायुक्त से मुलाकात करने वालों ने भूमि विवाद, मुआवजा का भुगतान कराने, जाति प्रमाण पत्र बनवाने, भूमि की मापी करवाने सहित अन्य कई शिकायतों को उपायुक्त को लोगो ने सुनाई।