DHANBAD news:SSP ने किया जिले के DSP व थाना पर प्रभारियों के साथ बैठक:कांड उद्भेदन का दिया गया निर्देश
1 min read
DHANBAD:पुलिस लाइन में एसएसपी की हुई क्राइम मीटिंग, सभी थाना प्रभारी, डीएसपी को कांड का उद्भेदन का दिया गया निर्देश, 10 अपराधियो का सीसीए की करवाई की अनुसंसा
धनबाद पुलिस की मंगलवार को पुलिस लाइन में क्राइम मीटिंग हुई जिसमे एसएसपी संजीव कुमार रहे।
SSP ने किया जिले के DSP व थाना पर प्रभारियों के साथ बैठक:कांड उद्भेदन का दिया गया निर्देश.क्लिक कर यहाँ देखे वीडियो।
और एसपी रेशमा रिमेशन जिले के सभी डीएसपी और सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे. बैठक में जिले के 10 अपराधियो पर सीसीए लगाने की अनुसंसा की गई है पिछले महीने भी अपराधियो पर सीसीए की कार्रवाई हुई थी.
लगभग तीन घंटे तक चली बैठक चली में सभी थाना प्रभारी से कांड की जानकारी ली गई
जिसके बाद पेंडिक केश का जल्द अनुसंधान कर करवाई की बात कही गई. साथ ही एसएसपी संजीव कुमार ने सभी थाना प्रभारी को फरार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का भी निर्देश दिया गया.मीडिया से बात करते हुए एसएसपी ने कहा की महीने की कांड का रिभ्यु किया गया साथ ही जल्द कांड का अनुसंधान कर निष्पादन का निर्देश दिया गया.