Dhanbad news;MPL ट्रांसपोर्टर के लोगों व कोयला चोरों के बीच भिड़ंत,जमकर हुई मारपीट और एक राउंड फायरिंग हुई
1 min read
NEWSTODAYJ_Dhanbad: मंगलवार को BCCL के विश्वकर्मा परियोजना मार्ग धनसार में हाइवा से कोयला उतारने के दौरान MPL ट्रांसपोर्टर के लोगों व कोयला चोरों के बीच भिड़ंत हो गई. दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक राउंड फायरिग भी हुई. धनसार थाना पुलिस 2 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने एक गोली का खोखा बरामद किया. मामले में दोनों पक्षों ने धनसार थाना में एक दूसरे के खिलाफ मारपीट करने और फायरिग करने का आरोप लगाया है.
एक पक्ष के महावीर स्थान झा कालोनी निवासी आरती देवी ने सूरज सिंह सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ धनसार थाना में शिकायत की है. कहा कि शौच के लिए जा रही थी, तभी अनुग्रह नगर धनसार टाड़ी के सूरज व दो अन्य लोग छेड़खानी करते हुए झाड़ियों की ओर ले जाने लगे. शोर मचाने पर लोग जुटने लगे
सूरज के दो साथियों ने पिस्टल निकाल हवाई फायरिग कर फरार हो गए. दूसरे पक्ष के मुंशी शमसाद अहमद खान ने बुधन मंडल, संजय यादव और कारू यादव के खिलाफ 50 हजार रंगदारी मांगने व गोली चलाने का आरोप लगाया है. कहा कि ये लोग विश्वकर्मा परियोजना डिस्पैच के पास बैठे थे.
तभी लोग पहुंचकर 50 हजार की रंगदारी मांगने लगे. नहीं देने पर मारपीट की. इसके बाद गोली चलाते हुए भाग गए. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.