Dhanbad News : पान दुकान में अल्बेस्टर सीट तोड़कर चोरों ने की चोरी वह जांच में जुटी पुलिस
1 min read
Views : 2134
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र मैं चोरों का आतंक खत्म ही नहीं हो रहा है आपको बता दें कि डुमरा मोड़ के समीप पान दुकान में अल्बेस्टर सीट तोड़कर 5,000 नगद सहित 20000 सम्मान के साथ चोरों ने चोरी कर ली।
वहीं पुलिस हमेशा पेट्रोलिंग का दोहाई देती है और चोर चोरी का घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं वही पीड़ित दुकानदार ने बाघमारा थाना पुलिस को सूचना दे दी है पुलिस उक्त स्थल पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है