Dhanbad News : नगर निगम द्वारा फूलों के दुकान में बुलडोजर चलने से फुटपाथ दुकानदारों ने किया विरोध प्रदर्शन
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद ज़िले के हीरापुर में स्थित फुटपाथ नर्सरी दुकानदारों ने नगर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया नर्सरी दुकानदार ने मीडिया को बताया कि झारखंड के मुख्यमंत्री आगमन को लेकर हम सभी दुकानदारों को 1 दिन पूर्व नगर निगम के द्वारा दुकान बंद करने के लिए कहा गया लेकिन आज अचानक से सभी नर्सरी बंद दुकानों पर नगर निगम के द्वारा बुलडोजर से दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया
जबकि नगर निगम के द्वारा कोई भी सूचना आज नहीं दिया गया
इसके बावजूद भी हम सभी दुकानदार दुकान बंद करके अपने घरों में थे लेकिन अचानक से नगर निगम की इस रवैया से सभी दुकानदारों की नर्सरी फूल पूरी तरह से क्षत-विक्षत कर दिया गया।
स्थानीय दुकानदार की सूचना के अनुसार जब अपने दुकान पहुंचा तो देखा कि सभी फूलों को बुलडोजर के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया जो काफी हम सभी दुकानदारों को नुकसान पहुंचा है।इससे बेहतर होता कि फूलों को नुकसान ना पहुंचा कर नगर निगम सभी फूलों को अपने कार्यालय लेकर चले जाते तो हम सभी दुकानदारों को संतुष्टि मिलता।
लेकिन जिस तरह से सभी पौधों को नुकसान पहुंचा दिया है इससे काफी नुकसान तो हुआ ही है और साथ में पर्यावरण बचाओ का जो अभियान है उस पर भी नगर निगम के द्वारा गला घोटने का काम किया है।
इसलिए आज सभी दुकानदार मिलकर नगर निगम के द्वारा इस बर्बरता कार्य को घोर निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तथा नगर निगम के इस रवैया से हम सभी दुकानदारों काफी आहत हैं। एक तो नगर निगम के द्वारा रोजगार नहीं दे रहे हैं तथा कोई अगर अपने घर परिवार चला रहे थे उस पर भी नगर निगम का बुलडोजर चला रहे हैं। इससे फुल नर्सरी दुकानदारों नगर निगम के खिलाफ काफी आक्रोश हैं।