Dhanbad News : शिव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई विशाल कलश शोभा यात्रा
1 min read
Views : 40k
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के कतरास में श्री श्री 108 श्री रुद्र महायज्ञ सह शिव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर उदलबनी से हजारों श्रधालुओं ने भक्ति संगीत व हर-हर महादेव के नारों के साथ विशाल कलश सह शोभा यात्रा निकाली गई वही मुख्य यजमान दिलीप मंडल, बलराम मंडल, अतुल मंडल, गोकुल मंडल, रवि मंडल, परमेश्वर मंडल, व अजित मंडल सभी सह पत्नी सर पर कलश लेकर विशाल शोभा यात्रा के निकले और कतरी नदी में मंत्रोच्चार के साथ जल भर कर पुनः यज्ञ स्थल पर कलश को रख दिया।
आपको बता दे कि इस कलश यात्रा में दिलीप मंडल, चिरंजीत मंडल, सीताराम मंडल, विशु मंडल, निमाई चंद्र मंडल संजय मंडल,साधु मंडल,शंकर मंडल सहित पूरी यज्ञ कमिटी के सदस्य शामिल रहें।