Dhanbad News: RPF पुलिस ने पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन से 5 Kg गंजा किया बरामद,कानूनी प्रक्रिया में जुटी पुलिस
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले धनबाद रेल मंडल क्षेत्र के गोमो रेलवे स्टेशन में ट्रेन संख्या 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन से गोमो आरपीएफ पुलिस ने अज्ञात अवस्था में एक बोरा में 5 KG गांजा बरामद किया है।जिसके बाद आरपीएफ पुलिस कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है।शनिवार को बताया जाता है कि
गोमो आरपीएफ सिम्पी कुमारी के नेतृत्व में गठित टीम ने गांजा बरामद किया है
सिम्पी कुमारी ने कहा कि 1जुलाई को गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर ट्रेन से 5 kg गांजा बरामद किया गया है।जब्त गांजा को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए गोमो जीआरपीएस को सौंप दिया गया है।