Dhanbad News : दो गुटों के विवाद के कारण कार्यालय में ताला बंद रहने से बीसीसीएल कर्मी लोग परेशान
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के कॉल बोर्ड एंप्लाइज को- ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड में दो गुटों में विवाद के कारण बीसीसीएल कर्मी परेशान हैं उनकी कई काम बाधित हो रही है. कार्यालय में ताला बंद होने के कारण कर्मी घूम कर चले जा रहे है इसे लेकर सोसाइटी के निरवर्तमान सचिव अरविंद कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अर्जुन सिंह और अन्य कार्य समिति के सदस्यों के द्वारा सोमवार 20 जून को जगजीवन नगर स्थित को ऑपरेटिव सोसाइटी कार्यालय में प्रेस वार्ता की गई.जिसमे बताया कि पूर्व अध्यक्ष गणेश भुइयां समिति के कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य उमेश कुमार एवं कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य अब्बास मियां तथा समिति के प्रभारी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी धनबाद प्रखंड देव शंकर प्रसाद की मिलीभगत से एक षड्यंत्र के तहत को ऑपरेटिव सोसाइटी कार्यालय में बीते 2 जून को ताला जड़ दिया गया और फर्जी तरीके से ये सभी मिलकर 4 जून को सोसाइटी से 9 लाख रुपया की निकासी कर ली।
उन्होंने कहा की निष्कासित कर्मी राजेश बक्शी, चंदन कुमार पाठक, अजय कुमार सिन्हा, एसआर सिन्हा के खाते में राशि को स्थानांतरण कर गबन कर लिया गया है इतना ही नहीं निबंधक सहयोग समितियां झारखंड रांची के ज्ञापांक 584 दिनांक 23 मार्च 2022 के द्वारा समिति के सचिव पद से अरविंद कुमार सिंह एवं कार्यकारिणी सदस्य पद से श्रीमती मीरा देवी को निष्कासित कर रिक्त पद पर निर्वाचन कराने का आदेश के साथ अपने द्वारा अवैध रूप से निलंबित कर दिया गया और अपने ओर से प्रबंधन समिति को बहाल कर दिया है सोसाइटी के निरवर्तमान सचिव अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड उच्च न्यायालय के द्वारा 20 अप्रैल को आदेश पारित कर रिक्त पद पर कराए जाने वाले निर्वाचन पर रोक लगा दिया था कहा इसे लेकर जिला प्रशासन और न्यायालय में भी हमलोग जाएंगे.।