Dhanbad News : एक युवती को शादी से पहले अपने मंगेतर से शारीरिक संबंध बनना पड़ा महंगा,मामला पहुँचा महिला थाना
1 min read
Views : 50k
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के पुटकी के रहने वाली एक युवती को शादी से पहले अपने मंगेतर के करीब आना महंगा पड़ गया। भावनाओं में बहकर दोनों इतने करीब आ गए कि फिर ना सब्र बचा और ना ही कोई सीमा। दोनों ने कई बार एक-दूसरे के साथ शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन इसके बाद मंगेतर ने उस युवती से शादी करने से मना कर दिया है। लड़की पहले तो अपने स्तर से लड़के को मनाने का प्रयास करती रही।
फिर बात दोनों परिवारों के बीच पहुंची, लेकिन जब यहां भी कोई रास्ता नहीं निकला तो दोनों परिवारों के बीच का विवाद मामला महिला थाना आ पहुंचा। इस संबंध में महिला थाना की पुलिस ने बुधवार को बताया कि युवती पुटकी के रहने वाली है और मंगेतर युवक गिरिडीह का रहने वाला है।दोनों पक्षों को फिर से थाना बुलाया गया है। दोनों पक्षों को एक सप्ताह का समय दिया गया है। अगर उनके बीच सुलह नहीं होती है तो मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।वही युवती ने कहा कि अक्टूबर 2021 में ही शादी तय हुई थी।शादी ठीक होने के बाद दोनों का इंगेजमेंट भी हो गया था। इसके बाद फोन के माध्यम से दोनों एक-दूसरे के संपर्क में आए और नजदीकियां बढ़ीं। बताया कि संबंध बनाने का वीडियो भी चोरी-छिपे बना लिया और अब उसे हुआ वायरल करने की धमकी भी दे रहा है।वहीं दूसरी ओर युवक के परिवार का कहना है कि उन लोगों पर लगाया गया आरोप निराधार है। शादी की बात जरूर हुई थी, मगर कुछ मजबूरी की वजह से उन्हें अभी शादी नहीं करनी है। कहा कि लड़की वालों की तरफ से जबरदस्ती दबाव बनाया जा रहा है।