Dhanbad News : गोल्फ ग्राउंड में मॉर्निंग वॉक के दौरन शुल्क विवाद मामले में धनबाद विधायक राज सिन्हा ने नगर आयुक्त को सौपा ज्ञापन
1 min read
Views : 12321
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के रणधीर वर्मा स्टेडियम में मॉर्निंग वॉक के दौरन शुल्क विवाद मामले में मंगलवार को धनबाद विधायक राज सिन्हा ने नगर आयुक्त के कर्यालय पहुच कर ज्ञापन सौंपा है।विधायक राज सिन्हा ने कहा कि नगर आयुक्त से मांग किया है कि सुबह में दो से तीन घंटे इसको निशुल्क कीजिये ओर माह वाली शुल्क 300 से घटाकर 100 करने की हमने मांग किया है।
उसके लिए लिखित के तौर पर नगर आयुक्त को सौपे है।मालूम हो कि नगर निगम द्वारा मॉर्निंग वॉक में आने वाले लोगो से 15 रुपये शुल्क वसूली की जा रही है।
जिसका हर कोई विरोध कर रहे है।उसे के तहत आज विधायक ने नगर आयुक्त से निशुल्क करने का मांग किया है।