Dhanbad News : सेल चासनाला वाशरी से कोयला लदा ट्रक कर्मियों ने पकड़ा,CCTV तस्करों ने तोड़ा
1 min read
Views : 4321
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के पाथरडीह थाना क्षेत्र के सेल चासनाला कोल वाशरी से देर रात अंधेरे में ट्रक लगाकर तस्कर कोयला लूट रहे हैं। वाशरी परिसर में सेल के अधिकारी व कर्मियों ने एकजुट होकर दर्जनों कोयला चोरों को वाशरी से खदेड़ भगाया। ट्रक को पकड़ लिया गया। ट्रक चालक को कोयला चोर छुड़ाकर ले भागने में सफल रहे। ट्रक लगाकर कोयला लूट की इस घटना से सेल कर्मियों में काफी रोष है।बुधवार को बताया जाता है कि कोलियरी परिसर में सुरक्षा दृष्टिकोण से लगाए गए सीसीटीवी कैमरा को तस्करों ने तोड़ दिया।
कर्मियों ने कहा कि पिछले दो वर्षों से चासनाला में कोयला का उत्पादन बंद है। सेल के कुछ अधिकारियों व सुरक्षा जवानों की मिलीभगत से कोयला की लूट की जा रही है। तत्काल इस पर रोक नहीं लगाई गई तो सेल की आर्थिक स्थिति खराब हो जाएगी।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।