Dhanbad News : बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी सहित लाखों रुपए की संपत्ति लेकर हुए फरार जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
1 min read
Views : 12k
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के पुटकी थाना क्षेत्र के करकेन्द डैफोडिल स्कूल के समीप बीती रात चोरों ने रंजीत साव उर्फ़ बंटी के घर का ताला तोड़कर नगदी सहित लाखों रुपए की संपत्ति चोरी करके भाग निकले वही पीड़ित रंजीत साहू ने बताया कि अपने पूरे परिवार के साथ अपने मौसेरी बहन की सगाई में गिरिडीह गया हुआ था जब मैं आज अपने घर करकेंद पहुंचा तो देखा कि मेरे घर के मुख्य द्वार का दरवाजा का ताला टूटा हुआ है और घर के अंदर गया तो देखा कि दो गोदरेज के अलमारी भी टूटा हुआ है और उसमे रखे सभी महंगी समान गायब है यहां तक कि चोरों ने घर मे लगे एक एलईडी टीवी भी खोल कर अपने साथ ले गए वही पीड़ित रंजीत साहू ने चोरी की घटना की जानकारी पुटकी पुलिस को दिया पुटकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की खोजबीन में जुट गई।
सबसे बड़ी बात यह कि जिस जगह चोरी हुई है उस जगह 24 घंटे वाहनों की आवाजाही रहती हैं!और तो और घटनास्थल से कुछ दूरी पर करकेंद मोड़ है जहाँ पुटकी पुलिस गश्ती के दौरान रूकती है।फिर भी चोरों ने घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे है!लगातार पुटकी क्षेत्र में चोरी की घटना होने से लोगों में दहशत का माहौल कायम है। आपको बता दें कि पीड़ित रंजीत साहू ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है!