Dhanbad News:अनियंत्रित ऑटो जा घुसा सैलून में वृद्ध व्यक्ति हुआ घायल
1 min read
Views : 21k
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के भूली ओपी क्षेत्र के भुली सी ब्लॉक स्थित नेहरू बालिका विद्यालय के समीप देर रात एक सैलून दुकान में एक ऑटो अनियंत्रित होकर घुस गया। जिससे एक वृद्ध व्यक्ति घायल हो गया।रविवार को बताया जाता है कि धनबाद की ओर से आ रही टेंम्पू जो झारखंड मोर की तरफ जा रहे थे। इसी बीच एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में टेंम्पू चालक अनियंत्रित होकर सी ब्लॉक स्थित नेहरू बालिका विद्यालय के समीप एक सैलून दुकान में घुस गया।
जिससे सलून दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। तथा उसी की चपेट में एक वृद्ध व्यक्ति घयाल हो गया। गंभीर चोट होने का कारण वहां के स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में भूली शक्ति मार्केट स्थित बर्मा क्लीनिक ले गया।
जहां से उन्हें प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेज दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही भूली पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ऑटो को जप्त कर आगे की कर्रवाई में जुट गई है।