Dhanbad News : पत्नी व ससुराल के विवाद के बाद पति पहुचा धनबाद रेलवे स्टेशन लाइन में कटने,RPF पुलिस ने पकड़ा
1 min read
Views : 2134
NEWSTODAYJ : धनबाद रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक व्यक्ति ने पत्नी व ससुराल के विवाद के बाद लाइन में कटकर आत्महत्या करने के लिए स्टेशन के पटरी पर सोने जा रहा था। मौके पर मौजूद आरपीएफ पुलिस ने उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया।
और आरपीएफ थाना ले गए।बातया जाता है कि उक्त व्यक्ति झरिया बर्फ़कल स्थित ससुराल आया था। जहाँ विवाद के बाद धनबाद रेलवे स्टेशन पहुच कर आत्महत्या करने के लिए पटरी पर लेट गया था।फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।