Dhanbad News : न्यू टाउन हॉल में “स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार” से 38 विद्यालय हुई पुरस्कृत
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में बुधवार को न्यू टाउन हॉल में झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा आयोजित जिला स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार कार्यक्रम 2021-22 में जिले के 38 विद्यालयों को सांसद धनबाद पशुपतिनाथ सिंह, विधायक टुंडी मथुरा प्रसाद महतो, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, उपाध्यक्ष सरिता देवी, उपायुक्त संदीप सिंह के हाथों पुरस्कृत किया गया।
यह भी पढ़े….Dhanbad News : भाई ने लगाया बहन की पति पर हत्या करने का आरोप जांच में जुटी पुलिस
इस मौके पर सांसद ने कहा कि जिन विद्यालयों को यह पुरस्कार मिला है उनसे अन्य विद्यालयों को भी प्रेरित होकर स्वच्छता के लिए जागरूक होना चाहिए। उन्होंने पुरस्कृत होने वाले विद्यालय के शिक्षक, छात्रों को विशेष अभिनंदन दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों में विद्यालय स्वच्छ रखने की भावना उनके घर तक पहुंचती है। आज लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हुए हैं। साथ ही कहा कि सभी विद्यालय स्वच्छता में अग्रणी बने इसकी सभी को चिंता करनी चाहिए।