Dhanbad news_बरवाडीह:पत्रकार ने लिया कोरोना वैक्सीन कहा लोगों को भ्रम में ना आए कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं…….
1 min read
Dhanbad news:बरवाडीह:पत्रकार ने लिया कोरोना वैक्सीन कहा लोगों को भ्रम में ना आए कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं…….
NEWSTODAYJ_dhanbad news:बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगातार 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को कोरोना का टीका लगाई जा रही है कोरोना वैक्सीन लोग भी बढ़-चढ़कर लगवा रहे हैं वही इस दौरान कोरोना वैक्सीन गुरुवार को प्रखंड के पत्रकार रवि कुमार गुप्ता ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाए तथा लोगों से आग्रह किया कि वह भी आगे बढ़ चढ़कर कोरोना का टीका ले तथा समाज तथा देश को सुरक्षित करने में अपना योगदान करें आपके प्रयासों से ही देश जीतेगा करोना हारेगा किसी भी प्रकार के भ्रम या अफवाह को दरकिनार करते हुए आप अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर कोरोना टीका लगवाए उससे पहले करोना पोर्टल पर जाकर आप निवेदन को बुक कराएं तथा अपने सहूलियत के अनुसार तारीख एवं समय निर्धारित कर कोरोना का टीका लगवाए तथा और लोगों को भी प्रेरित करें।
वही इस मौके पर पत्रकार रवि कुमार गुप्ता ने कहा कि पूरी दुनिया में वैक्सीन का यह असर देखा जा रहा है। इसलिए, क्षेत्रवासियों से अपील है कि वैक्सीन जरूर लें। जब भी मौका मिले, वैक्सीन लें। जो भी वैक्सीन मिले, उसे लें। दोनों वैक्सीन की सेफ्टी और एफिकेसी लगभग बराबर है, इसलिए इस विचार में नहीं रहें कि कौन सा लें और कौन सा नहीं लें।फिर से क्षेत्रवासियों से आग्रह करता हूं की प्रत्येक कोरोना का टीका लें तथा देश को स्वस्थ एवं मजबूत करते हुए सुरक्षित बनाने में अपना योगदान करें देश आपके सहयोग से ही मजबूत सुरक्षित एवं स्वस्थ बनेगा आइए हम लोग संकल्प की कोरोना का वैक्सीन खुद भी लें तथा दूसरों को भी प्रेरित करें।