Dhanbad news:26 फरवरी को धनबाद में होगा एतेहासिक मिल्ली कन्वेंशन एदार ए शरीया, भाग लेंगे देशभर के शिक्षाविद व विद्वान
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद :- आगामी 26 फरवरी 2022 को दस बजे से धनबाद के टाउन हॉल में एदार ए शरीया झारखंड के तत्वधान में “मिल्ली कन्वेंशन एदार ए शरीया आयोजित किया गया है जिस की तैयारीयों के लिए विभिन्न प्रकार की सब कमिटीयां बनाई गई हैं ।
इस सम्बन्ध में सिल्वर डब गफ्फार कालोनी धनबाद स्थित शाहिद कमर के घर में एदार ए शरीया झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष सैयद नुरुल ऐन बरकाती, मुफ्ती रिजवान मिस्बाही व इम्तियाज अहमद ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुवे बताया राज्य के मुस्लिम समुदाय के शैक्षणिक, धार्मिक, सामाजिक एवं
कल्याणार्थ जागरुकता, नई पीडी के उज्जवल भविष्य, सुरक्षा सुनिश्चित, पिछडे एवं आपसी मतभेद की समाप्ति, उच्च शिक्षा एवं अपने बुनयादी अधिकारों की प्राप्ति, विश्वविद्दालय की स्थापना, राष्ट्र व समाज के बहुउद्देशों के मद्देनजर “मिल्ली कन्वेंशन एदार ए शरीया” का आयोजन किया गया है।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:6 साल की एक मासूम बच्ची का शव मिलने से फैली सनसनी,हत्या की आशंका
सैयद नुरुल ऐन बरकाती ने बताया कि कन्वेंशन के मुख्य अतिथि विश्वखेयाती मौलाना गुलाम रसूल बलयावी राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय एदार ए शरीया सह पूर्व सांसद सह एम एल सी बिहार होंगे जब की विशिष्ट अतिथि में एदार ए शरीया झारखंड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन के पुर्व चेयरमैन प्रो परवेज हसन, देश के जाने माने शायर दिलकश रांचवी, विख्यात विद्वान मौलाना आसिफ इकबाल आदी भाग ले रहे हैं।
कन्वेंशन को सफल बनाने हेतु तैयारी कमिटी, स्वागत समिति सहीत विभिन्न प्रकार की सब कमिटीयां बनाई गई हैं, लगभग 100 वोलेंटियर नियुक्त किए गए हैं। टाउन हॉल सभागार में सेनेटाइज व मास्क वितरण की व्यवस्था की गई है। इस कन्वेंशन में सभी वर्गों का सहयोग मिल रहा है।
वहीँ इस मौके पर मुख्य रूप से मौजूद रहे मौलाना गुलाम सरवर, जहाँगीर नोमानी मिस्बी गरी इमरान, राजा गुलाम मोहम्मद अटारी
ख़ुर्शीद मुख्या अलाउद्दीन सेक्रेट्री सहाब पारो खान अशरफ,बाबू, मोहम्मद बख्तियार उर्फ सोनू और लाडले भाई आदि शरीक हुए