Dhanbad news:25 वर्ष से अधूरे पड़े मंदिर में रणविजय सिंह ने मंदिर के प्रांगण में ढलाई, शुद्धि करण एवम पूजा पाठ किया..
1 min read
Dhanbad news:25 वर्ष से अधूरे पड़े मंदिर में रणविजय सिंह ने मंदिर का ढलाई, शुद्धि करण एवम पूजा पाठ किया..
NEWSTODAYJ_धनबाद : लोयाबाद ग्रामीण क्षेत्र में बीते 25 वर्ष पहले ग्रामीणों के द्वारा आपस में सहयोग कर मंदिर के कार्य को शुरू किया गया था ग्रामीणों ने इसकी सूचना झारखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव रणविजय सिंह को दी थी जिसके बाद रणविजय सिंह ने मंदिर के कमेटी से मिलकर मंदिर के प्रांगण में ढलाई एवं शुद्धि करण, पूजा पाठ करवाने का भरोसा दिलाए था।
यहाँ देखे वीडियो।
आज वह कार्य संपन्न होने जा रहा है आज जो लोयाबाद के ग्रामीणों का अधूरा सपना था झारखंड प्रदेश सचिव रणविजय सिंह के पहल से आज वह पूरा होते दिख रहा है। लोयाबाद के ग्रामीणों ने झारखंड प्रदेश सचिव रणविजय सिंह को बुला करके उनके शुभ हाथों से ढलाई का कार्य शुरू कराया गया। श्री सिंह ने ग्रामीणों एवं पूजा कमेटी के लोगों को भरोसा दिलाया कि आगे भी मंदिर निर्माण को लेकर हर संभव सहयोग करेंगे ,सिंह ने ग्रामीणों एवं पत्रकारों का धन्यवाद किया।
सिंह ने इशारों इशारों में बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो पर निशाना साधते हुए कहा कि लोयाबाद के ग्रामीणों से मंदिर निर्माण करने का झूठा वादा कर चुनाव के समय में उनसे वोट लिया और अपना बहरूपिया रंग दिखा दिया । सिंह ने आगे कहा कि भाजपा वाले लोग भावनाओं से खेल करते हैं और चुनाव के समय सभी को बड़ा-बड़ा आश्वासन देकर भूल जाते हैं।