Dhanbad News : चलती ट्रेन से युवक ने स्टेशन में लगाई छलांग, हालत गंभीर
1 min read
Views : 3241
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के गोमो स्टेशन पर मंगलवार को एक युवक लोकल ट्रेन में सवार होने के बजाय गलती से भुवनेश्वर राजधनी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हो गया.जिसके कारण एक्सप्रेस ट्रेन खानुडीह स्टेशन पर नहीं रुकी जिसके बाद युवक ने चलती ट्रेन से अनान फानन में छलांग लगा दी. ट्रेन से कूदने के बाद युवक बुरी तरह घयाल हो गया.
जिसके बाद खानुडीह आरपीएफ जवान उसे स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां युवक की नाजुक हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बोकारो बीजीएच रेफर कर दिया है.