Dhanbad News : जल जीवन मिशन : ग्रामीणों की उपस्थिति में बनाई गई कार्ययोजना…
1 min read
Dhanbad News : जल जीवन मिशन : ग्रामीणों की उपस्थिति में बनाई गई कार्ययोजना…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम कार्य योजना के तहत रविवार को कलियासोंल प्रखंड के सालुकचपड़ा पंचायत अंतर्गत झुनाईपहाड़ी ग्राम एवं निरसा प्रखंड के घाघरा पंचायत अंतर्गत आंगुलकाटा ग्राम में ग्रामीणों की उपस्थिति में ग्राम कार्य योजना बनाई गई। इस अवसर पर ग्राम कार्य योजना विशेषज्ञ के द्वारा उपस्थित ग्रामीणों के बीच में ग्रामीणों के द्वारा गांव का नजरी नक्शा बनवाया गया एवं पानी की वर्तमान उपलब्धता को दर्शाया गया।
इसके पश्चात ग्रामीणों से प्रस्ताव लेते हुए गांव में सप्लाई वाटर पाइप लाइन के द्वारा सप्लाई करने का प्रस्ताव आया एवं संभावित जल स्रोत के आधार पर एक नक्शा तैयार किया गया। इसे विभाग द्वारा धरातल पर उतारा जाएगा और जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल जल को सफल बनाने के उद्देश से कार्य किया जाएगा।इस अवसर पर जिला समन्वयक प्रेम सिन्हा एवं असलम हुसैन, ग्राम कार्य योजना विशेषज्ञ भागीरथ दास, प्रखंड समन्वयक पिनाकी मंडल, सोशल मोबिलाइजर मिथुन कुमार, मुखिया बीना बावरी, मुखिया प्रलला घटवारिन, जल सहिया सोनिया हेंब्रम, वार्ड सदस्य, आंगनवाड़ी सहायिका, सोशल मोबिलाइजर एवं गांव के सभी ग्रामीण मौजूद थे।