Dhanbad News : वासेपुर गैंग्स के प्रिंस खान का लोकल नेटवर्क तोड़ने में पुलिस जुटी,व्यवसायियों के बीच डर का माहौल
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बैक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर गैंग्स के प्रिंस खान का लोकल नेटवर्क पुलिस तोड़ने की कोशिश में जुटी है। इसके लिए हरसंभव प्रयास शुरू कर दिया है। मालूम हो कि प्रिंस खान ने अब तक दो दर्जन से अधिक व्यवसायियों को मैसेज कर रंगदारी मांगी है। कई व्यवसायियों ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की है, तो कई ने मामले को हल्के में लेते हुए मैसेज को नजरअंदाज कर दिया है।हालांकि प्रिंस खान की इस हरकत के बाद से व्यवसायियों के बीच डर का माहौल है। शहर में व्यवसायी दहशत में हैं।
यह भी पढ़ें…Crime News : पति ने अवैध संबंध के कारण पत्नी को मौत के घाट उतारा पुलिस ने किया खुलासा
बुधवार को बातया जाता है कि प्रिंस खान की तलाश पुलिस जुटी हुई है पुलिस उसके बारे में सूचना जुटाने की कोशिश में लगी है। इसके लिए पुलिस ने हरेक संभावित क्षेत्र में अपने गुप्तचरों को लगा दिया है। अलग-अलग जगहों से अलग-अलग बातें प्रिंस के ठिकानों के बारे में पुलिस तक पहुंच रही है।
कोई प्रिंस के नेपाल में छुपे होने की आशंका जता रहा है तो कोई उसके बांग्लादेश व यूपी पहुंच जाने की बात कह रहा है। पुलिस तक पहुंच रही सूचना में कहां तक सच्चाई है, इसकी छानबीन व सत्यापन में फिलहाल पुलिस जुटी है।
प्रिंस खान व उसके सभी गुर्गों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस एक-एक कर उसके गुर्गों को चिन्हित कर रही है। नया बाजार के जमीन कारोबारी नन्हे हत्याकांड में ही प्रिंस खान के दर्जनों लोगों के नाम पुलिस के सामने आए हैं। उन सभी को पुलिस ढूंढ़ रही है।