Dhanbad News : वासेपुर में मोमिन वेल्फेअर सोसाइटी की बैठक:निसार आलम व परवेज अख्तर को शॉल एवं बुके दे किया गया सम्मानित…
1 min read
Dhanbad News : वासेपुर में मोमिन वेल्फेअर सोसाइटी की बैठक:निसार आलम व परवेज अख्तर को शॉल एवं बुके दे किया गया सम्मानित…
NEWSTODAYJ : धनबाद मोमिन वेल्फेअर सोसाइटी की एक अहम बैठक धनबाद जिला कौंग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष एवं धनबाद जिला वेल्फेअर सोसाइटी के महा सचिव राशिद रजा अंसारी के आवासीय कार्यालय में हई जिसमें सोसाइटी के अन्तर्गत चल रही अब्दुल कय्युम अंसारी वोमेँस कॉलेज के एफिलेसन और डवलपमेंट के कार्य को लेकर चर्चा की गईं.
क्लिक कर यहाँ देखे वीडियो।
https://www.facebook.com/469787663419027/posts/1258123431252109/
और इसी कार्यकरम में धनबाद जिला मोमिन कॉन्फरेंस के नव नियुक्त जिला आध्यक्ष पार्षद निसार आलम एवम झारखण्ड प्रदेश मोमिन कॉन्फरेंस की महा सचिव प्रोफेसर परवेज अख्तर को बनने हाजी सोहैल अनवर जी और राशिद रजा अंसारी ने अंग वस्त्र शौल और बुके देकर सम्मानित किया ।
इस कार्यक्रम में सोसाइटी के सभी पदाधिकारी मौजुद थे । जिसमे मुख रुप से एजाज अंसारी,जमशेद आलम, सलीम अंसारी, नसीरउद्दीं,साजिद अनवर, रिज़ा अंसारी, सोहैल अनवर, इतियदी मौजुद थे ।