Dhanbad News : वासेपुर पुल काफी जर्जर , रघुवर सरकार के काल से ही लंबित पड़ा , जल्द ही नए पुल के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा…
1 min read
Dhanbad News : वासेपुर पुल काफी जर्जर , रघुवर सरकार के काल से ही लंबित पड़ा , जल्द ही नए पुल के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा…
NEWSTODAYJ धनबाद : शहर को एशिया की सबसे बड़ी श्रमिक नगरी भूली से जोड़ने वाली सड़क में अंग्रेजों के जमाने का बना हुआ वासेपुर पुल काफी जर्जर हो चुका है। जिसके पुनर्निर्माण के लिए वासेपुर भूली सहित कई सामाजिक, राजनीतिक, सामाजिक संस्था वर्षों से आंदोलनरत थे। उसी वासेपुर पुल के चौड़ीकरण का काम रघुवर सरकार के काल से ही लंबित पड़ा हुआ था। जिसे शुरू कराने के लिए पिछले दिनों धनबाद विधायक राज सिन्हा ने अथक प्रयास किया था।
यहाँ देखे वीडियो।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : जल सहियायों ने पांच सूत्री मांग के समर्थन में रैली निकाली…
वही शनिवार को एक बार पुनः धनबाद विधायक राज सिन्हा ने पूल और वहां आसपास की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान कई विभाग के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। लोगों की आवाजाही के लिए उत्पन्न डायवर्सन की समस्या को भी स्थानीय लोगों की मदद से विधायक के साथ मिलकर सुलझा लिया गया है।
विधायक का कहना है कि जल्द ही नए पुल के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। इसके लिए डायवर्सन जैसी गंभीर समस्या को सुलझा लिया गया है। वहीं कई विभागों के संबंधित पदाधिकारी ने बिजली के खंभे, पानी की पाइप लाइन जैसे अवरोध को हटाने का कार्य एक-दो दिन में शुरू कर देंगे। जिसके बाद पुल निर्माण का काम शुरू किया जा सकेगा। मौके पर स्थानीय लोगों समेत कई विभाग के अधिकारी और विधायक उपस्थित रहे।