Dhanbad News : परघा पानी टंकी के पास बंद चारदीवारी में अवैध कोयले का भंडार का वीडियो हुआ वारयल, पुलिस करेंगे कर्रवाई
1 min read
Views : 1432
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र के परघा पानी टंकी के पास बंद चारदीवारी में अवैध कोयले का भंडार का वीडियो शनिवार को वारयल हुआ है।वारयल वीडियो में बोला जा रहा है कि बलियापुर थाना क्षेत्र के परघा पानी टंकी के पास बंद चारदीवारी में अवैध कोयले का भंडार पड़ा हुआ है।
थाना प्रभारी बलियापुर को इसकी सूचना के बावजूद किसी तरह की कोई कार्रवाई नही होना पूरे बलियापुर क्षेत्र में चर्चा का विषय है।हलाकि पुलिस छपेमारी करती है उसके बाउजूद कोयला माफिया कुछ दिन अवैध कार्य को बंद कर देती है। फिर कुछ दिन के बाद से पुनः शुरू कर देती है।हलाकि पुलिस इस मामले में कर्रवाई की बातें कही है।