Dhanbad News : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो युवक का मौत , स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल…
1 min read
Dhanbad News : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो युवक का मौत , स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल…
NEWSTODAYJ धनबाद : गोविंदपुर।बरवाअडडा जीटी रोड पर भीतिया मोड़ पुल के पास पांच बजे सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक विकास कुमार और दूसरा शिवम कुमार ¨सह शामिल हैं। दोनों ही मैथन के रहने वाले थे। दोनों मोटरसाइकिल (बीआर 06एस 6401) से मैथन से बरवाअड्डा की ओर जा रहे थे। गोविंदपुर पार करने के बाद भीतिया मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। दोनों सड़क पर फेंका गए और वाहन उन्हें कुचलता हुआ निकल गया। दुर्घटना में इनकी बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर गोविंदपुर थाना की पुलिस ने दोनों युवकों का शव पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा। मृतक शिवम कुमार सह केंद्रीय विद्यालय मैथन में दसवीं का छात्र था।
उसके पिता सुनील सह आर्मी से रिटायर होकर मैथन पोस्ट ऑफिस एरिया में अपना घर बना कर रहते थे, वहीं विकास कुमार के पिता राम इकबाल शर्मा डीवीसी के बीपी नियोगी अस्पताल में कैजुअल कर्मी हैं। विकास मैथन स्थित सुमनदीप होटल में वेटर था। दोनों सुबह 10 बजे घर से निकले थे और शाम में उनकी मौत की खबर आई। घटना के बाद दोनों ही परिवारों में मातम छाया हुआ है। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की मैथन में लोग काफी गमगीन हैं।