Dhanbad News : नग्न अवस्था में कुएं से मिला अज्ञात व्यक्ति का शव,क्षेत्र में सनसनी
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र के जगदीश पंचायत भवन के पीछे बुधवार को नग्न अवस्था में एक अज्ञात व्यक्ति का शव कुएं से मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।जिसके बाद स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना पूर्व मुखिया को दिया।मुखिया संजय कुमार महतो ने बलियापुर पुलिस को सूचना दिया।सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुच कर शव को कुएं से निकाला और स्थानीय लोगो से शव के संबंध में पूछताछ की पर शव की पहचान नही हो सका।
जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद SNMMCH अस्पताल भेज दिया।फिलहाल पुलिस शव की पहचान में जुट गई है।
स्थानीय लोगों एवं पूर्व मुखिया की मानें तो विगत 3 दिन पूर्व उक्त व्यक्ति को नग्न अवस्था में क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में देखा गया जो भीख मांग कर अपनी जीविका चला रहा था मृतक कहां का है इसकी जानकारी किसी को नहीं है।