Dhanbad News : बेलदरिया के पास अनियंत्रित स्कॉर्पियो वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त,नही हुआ कोई हताहत
1 min read
Views : 54321
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के जोगता थाना क्षेत्र के बेलदरिया के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रेलिंग को तोड़ते हुए झाड़ियों जा गिरा।जिससे दुर्घटनाग्रस्त हो गई।हलाकि इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार का हताहत नहीं होने की सूचना है।
शनिवार को बताया जाता है कि कतरास के तरफ से आ रहे हैं तेज रफ्तार स्कॉर्पियो संख्या jh10 bx 9191 अनियंत्रित होकर रोड किनारे रेलिंग को तोड़ झाड़ी में जा गिरा वाहन में बैठे सभी लोग सुरक्षित हैं। लोयाबाद तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने चकमा देने के कारण स्कॉर्पियो सड़क किनारे रेलिंग को तोड़ कर नीचे झाड़ी में जा गिरा है।दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो बीजेपी नेता धर्मेंद्र गुप्ता की बताई जा रही है।