Dhanbad News : कोयलांचल में मनाई जा रही यीशु के दोबारा जी उठने की खुशी, संत एंथोनी चर्च में की गई प्रार्थना सभा का आयोजन
1 min read
Views : 709
NEWSTODAYJ : धनबाद कोयलांचल में प्रभु यीशु के पुनः जीवित ही जाने का पर्व ईस्टर ईसाई समुदाय के लोगों ने काफी सादगी पूर्ण तरीके से मनाया। शहर के संत एंथोनी चर्च में रविवार को प्रार्थना सभा आयोजित की गई और ईस्टर की बधाइयां दी गई।प्रार्थना सभा के दौरान फादर ज्ञान प्रकाश टोपनो ने मौजूद ईसाई समुदाय के लोगों को जल आशीष दिया।
इस दौरान लोगों ने चर्च में मोमबत्तियां जलाकर विश्वकल्याण शांति प्रेम और भाईचारे की प्रार्थना प्रभु यीशु से की। फादर ने कहा कि जो भविष्यवाणी हुई थी वह सच साबित हुई। क्रूस पर चढ़ाए जाने के तीसरे दिन है प्रभु यीशु फिर से जीवित ही उठे।परमेश्वर अपने लोगों से बहुत ही प्रेम करते हैं। यही कारण है कि उन्होंने धरती पर अपने पुत्र को भेजा। हमें एक दूसरे से प्रेम करने, सही मार्ग पर चलने, भी चरक साथ जीवन जीने का संदेश देते हैं।