Dhanbad News : टेलीमेडिसिन स्टूडियो की ऑनलाइन समीक्षा करते उपायुक्त , 189 मरीजों को दी गई ऑनलाइन परामर्श…
1 min read
Dhanbad News : टेलीमेडिसिन स्टूडियो की ऑनलाइन समीक्षा करते उपायुक्त , 189 मरीजों को दी गई ऑनलाइन परामर्श…
- उपायुक्त ने की कोविड-19 टेलीमेडिसिन स्टूडियो की ऑनलाइन समीक्षा।
- पॉलिटेक्निक निरसा के 29 मरीजों को ऑनलाइन परामर्श दिया।
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह आज कोविड-19 टेलीमेडिसिन स्टूडियो की ऑनलाइन समीक्षा की।इस अवसर पर उन्होंने टेलीमेडिसिन स्टूडियो से मरीजों को परामर्श देने वाले डॉक्टर पीपी पांडे, डॉक्टर नरेंद्र प्रसाद, डॉक्टर मुंशी प्रसाद शाह, डॉ सरिता
प्रसाद शाह, डॉ बीपी गुप्ता, डॉ एम नारायण द्वारा प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीजों को ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श एवं मानसिक परामर्श देने के लिए प्रशंसा की।मंगलवार को डॉ पीपी पांडे ने सदर अस्पताल के 28, डॉ नरेंद्र प्रसाद ने कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) के 17 एवं पीएमसीएच के 6, डॉ मुंशी प्रसाद शाह ने पॉलिटेक्निक निरसा के 29 मरीजों को ऑनलाइन परामर्श दिया।
डॉ सरिता प्रसाद शाह ने निरसा पॉलिटेक्निक के 30, डॉक्टर बीपी गुप्ता ने सदर अस्पताल के 6, कॉविड 19 अस्पताल के एक, पीएमसीएच के 15 तथा क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली के 6 एवं डॉ एम नारायण ने सदर अस्पताल के 15, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली के 30 तथा पीएमसीएच के 6 मरीजों को ऑनलाइन परामर्श दिया।