Dhanbad News : शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी एवं विद्यार्थियों के द्वारा एक जागरूकता अभियान चलाया…
1 min read
Dhanbad News : शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी एवं विद्यार्थियों के द्वारा एक जागरूकता अभियान चलाया…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बलियापुर।केन्द्र सरकार के निर्देश के आलोक को लेकर सड़क सुरक्षा माह के अंतिम दिन बी०बी०एम कॉलेज बलियापुर धनबाद के शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी एवं विद्यार्थियों के द्वारा एक जागरूकता अभियान चलाया गया।
यह भी पढ़े…Crime News : तेलीपाड़ा इलाके में व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी , मौके पर पहुँची पुलिस…
इसमें विद्यार्थियों के अलावा प्राचार्य डॉ०एस के सिन्हा, प्रो ० ए पी भंडारी, प्रो शिखा रानी महतो, प्रो०दीपा रानी महतो, डॉ० ममता कुमारी, डॉ०आर सी यादव, पांचू महतो ,बिजय कु० महतो डब्लू कु०महतो, सुनील कुमार महतो आदी मौजुद रहें।