Dhanbad News : सूमो कार और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार की मौत…
1 min read
Dhanbad News : सूमो कार और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार की मौत…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के कालुबथान ओपी क्षेत्र के काटाजनी मोड़ के समीप सूमो कार और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार प्रकाश महतो की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।आक्रोशित ग्रामीणों ने बलियापुर चिरकुंडा मुख्य सड़क को मुआवज़े की मांग को लेकर जाम कर दिया,घटना की खबर पाकर सीओ निरसा,बीडीओ कलियासोल एवं एसडीपीओ निरसा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर एवं तत्काल मृतक के लपरिजन को राहत दिलाने की बात कहकर मौके पर से जाम हटाया।
यहाँ देखे वीडियो।
जानकारी के अनुसार बलियापुर से आ रही सूमो कार ने कलियासोल से जा रहे बाइक सवार को ठीक काटाजनी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे लखीपुर निवासी प्रकाश महतो की मौत मौके पर ही हो गयी और बाइक में पीछे बैठी मालती मझियाइन गम्भीर रूप से घायल हो गई। मृतक प्रकाश महतो और घायल मालती दैनिक मजदूर हैं और वह काम करने साइट पे जा रहे थे। घटना की खबर आग की तरह फैल गयी और आक्रोशित ग्रामीण वहां पहुंचकर बलियापुर चिरकुंडा मुख्य सड़क को जाम कर दिया।इधर कालुबथान पुलिस भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे।बाद में सीओ निरसा,बीडीओ कलियासोल व एसडीपीओ निरसा पहुंचे।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : झारखंड के जननायक विनोद बिहारी महतो के पुण्यतिथि…
और मृतक के परिजन को तत्काल राहत दिलाने का भरोसा दिलाया।तब जाकर ग्रामीण शांत हुए और सड़क जाम हटाया।जिप सदस्य सह मासस नेता दिल मोहम्म्मद ने बताया कि मृतक का परिवार बुहत गरीब है।बीडीओ सीओ की तरफ से तत्काल राहत मृतक के परिवार को दिया गया।साथ ही प्रधानमंत्री आवास बनाये जाने की बात पर सहमति बनी और इंस्युरेन्स के पैसे के भुगतान मृतक की पत्नी को जल्द दिए जाने के आस्वाशन के बाद जाम हटाया गया। वहीं घायल महिला मालती को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया।