Dhanbad News : रंगदारों से सख्ती से नहीं निपटने के आरोप पर एसएसपी ने थाना प्रभारी को किया सस्पेंड…
1 min read
Dhanbad News : रंगदारों से सख्ती से नहीं निपटने के आरोप पर एसएसपी ने थाना प्रभारी को किया सस्पेंड…
NEWSTODAYJ : धनबाद के एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने बाघमारा के थाना प्रभारी संतोष झा को निलंबित कर दिया है। झा पर इलाके के रंगदारों से सख्ती से नहीं निपटने का आरोप है। बुधवार को बाघमारा के नदखरकी में बम और गोली चालन की घटना घटी थी। स्क्रैप के व्यवसाय में वर्चस्व स्थापित करने के लिए रंगदारों ने जमकर फायरिंग और बमबाजी की। व्यवसायियों से रंगदारी भी मांगी है।बीसीसीएल के ब्लॉक दो हाजरी घर पर बुधवार को गोली चालन के मामले में बाघमारा के थानेदार संतोष झा को निलंबित कर पुलिस लाइन में योगदान देने को कहा गया है। ब्लॉक दो बाघमारा थाना अंतर्गत ब्लॉक दो से स्क्रेप उठाब कर रही कम्पनी से रंगदारी को लेकर 9 दिन के भीतर बुधवार को 14 नम्बर हाजिरी घर के पास दूसरी बार कई राउंड गोली चली थी। इसके पूर्व 7 दिसम्बर को ब्लॉक दो में हीं गोली चली थी।कम्पनी प्रतिनिधि अर्जुन यादव ने पहली घटना के बाद जिले के वरीय पुलिस अधिकारियो को पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाते हुवे झामुमो नेता कारू यादव, किरण महतो, कांग्रेस नेता शेख गुड्डू के खिलाफ साजिश के तहत हमला करवाने का आरोप लगाया था।
बुधवार को भी फायरिंग हुई।इसके बाद पुलिस ने किरण महतो एवं जहांगीर को हिरासत में लिया है।झा के निलंबन का कारण बाघमारा इलाके में लगातार रंगदारी को लेकर फायरिंग की घटना को माना जा रहा है। बीते एक सप्ताह में बाघमारा इलाके में सात बार गोलीबारी की घटना हुई है। गुरुवार को भी स्क्रैप उठा रही कंपनी को निशाना बनाकर गोली चलाई गई थी। इन घटनाओं को लेकर बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने 3 दिन पूर्व जिला मुख्यालय रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया था। धरना के माध्यम से उन्होंने इलाके में रंगदारों के बढ़ते वर्चस्व को लेकर पुलिस की चुप्पी का आरोप लगाया था।इस मामले में धनबाद पुलिस पर लगातार दबाव बढ़ रहा था।इसी को देखते हुए बाघमारा थानेदार को निलंबित कर दिया गया है।