Dhanbad News : दुकान को हटाने को कहा तो चले तलवार और लाठी-डंडे लगभग आधा दर्जन लोग घायल…
1 min read
Dhanbad News : दुकान को हटाने को कहा तो चले तलवार और लाठी-डंडे लगभग आधा दर्जन लोग घायल…
- मारपीट निजी कपड़ा दुकान के मालिक ने बताया कि लॉकडाउन के समय कतरास बाजार के रहने वाले एक
- व्यक्ति ने कहा कि मुझे एक दुकान लगाने दिया जाए लोक डाउन के बाद हटा दिया जाएगा
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के कतरास बाजार निजी कपड़ा दुकान में सामने एक अंडा को दुकान हटाने को कहा तो जमकर हुई मारपीट निजी कपड़ा दुकान के मालिक ने बताया कि लॉकडाउन के समय कतरास बाजार के रहने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि मुझे एक दुकान लगाने दिया जाए.
लोक डाउन के बाद हटा दिया जाएगा लॉकडाउन खत्म होने के बाद जब उसे आज दुकान हटाने के को कहा कि तो दर्जनों की संख्या में लोग पहुंच कर जमकर मारपीट की गई इसी क्रम में लाठी-डंडे और तलवार से मारपीट कर घायल कर देने की बात दुकानदार ने कही है ।
जिसमें नीतीश कुमार सिंह भागीरथ सिंह रोहित सिंह शुभम सिंह सचिंदर प्रसाद सिंह इत्यादि लोग घायल हो गए मारपीट करने का आरोप रौनक खान रोजन खान रोशन खान पर दुकानदार ने लगाया है मामला कतरास थाने पहुंच चुकी है दोनों पक्ष थाने में है थाना प्रभारी मामले की छानबीन कर रहै है अभी माहौल शांत है।