Dhanbad News : राज्यव्यापी धरना हेमंत सरकार पर BJP ने जम कर कसा तंज…
1 min read
Dhanbad News : राज्यव्यापी धरना हेमंत सरकार पर BJP ने जम कर कसा तंज…
NEWSTODAYJ धनबाद : भारतीय जनता पार्टी का बुधवार को राज्यव्यापी धरना कार्यक्रम के तहत चीरागोड़ा हीरापुर स्थित धनबाद प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया। जिसमें हेमंत सरकार को बढ़ते भ्रष्टाचार, बेलगाम अपराध, अफसरशाही, वादाखिलाफी तथा राज्य में गिरती विधि व्यवस्था का जिम्मेवार बताया गया। धरना में हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस को लेकर एक बैठक…
मलोम हो कि भारतीय जनता पार्टी की झारखण्ड इकाई ने हेमन्त सरकार के कार्यकाल में बढ़ती अराजकता, भ्रष्टाचार, अपराध जैसे बुनियादी मुद्दों पर विफल रहने का आरोप लगाते हुए सीएम पद से इस्तीफे की मांग करते हुए सभी प्रखंड कार्यालयों के समक्ष राज्यव्यापी एक दिवसीय धरना कार्यक्रम की घोषणा कर रखी थी। धरना कार्यक्रम में विधायक राज सिन्हा, जिला अध्यक्ष सहित पार्टी के कई पदाधिकारियों ने भाग लिया।