Dhanbad News : एसएसकेएम ट्रस्ट के सौजन्य से हुआ कंबल वितरण…
1 min read
Dhanbad News : एसएसकेएम ट्रस्ट के सौजन्य से हुआ कंबल वितरण…
NEWSTODAYJ : धनबाद के बलियापुर प्रखंड स्थित सिंदूरपुर पंचायत में एसकेएम ट्रस्ट के सौजन्य से गरीब असहाय एवं कलाकारों के बीच कंबल वितरण किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बियाड़ा के पूर्व चेयरमैन विजय कुमार झा ने शिरकत किया मौके पर विजय कुमार झा ने कहा कि एसएसकेएम ट्रस्ट हर वर्ष गरीब आशाओं के बीच कंबल वितरण करने का कार्य करते हैं जो सराहनीय कदम है इसके लिए संस्थापक अशोक कुमार मुखर्जी बधाई के पात्र हैं साथ ही उन्होंने कहा कि नार की सेवा ही नारायण की सेवा है हम लोगों ने नारायण को नहीं देखा पर नर को देख सकते हैं।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : नगर परिषद परिसर में श्रद्धांजलि एवं शोक सभा का आयोजन…
उनकी सेवा करना ही सर्वोपरि है वही एसकेएम ट्रस्ट के संस्थापक अशोक कुमार मुखर्जी ने कहा कि प्रतिवर्ष 5 जनवरी को अपनी माता की जयंती के उपलक्ष में माता शारदे के नाम से गरीब असहाय एवं लाचार लोगों के बीच कंबल वितरण कर स्वयं को प्रफुल्लित महसूस करता हूं आज भी इसी निमित्त सिंदूरपुर पंचायत के चालधोवा, पांडेडीह,चौकटाँड़ एवं दोलावर पंचायत के एक सौ से ज्यादा जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया यह सिलसिला प्रत्येक वर्ष जारी रहेगी साथ में गोविंदपुर के मरीजों पंचायत के अत्यंत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले 20 परिवारों ने भी मदद की गुहार लगाई है शीघ्र ही उनको भी हर संभव मदद की जाएगी।