Dhanbad News : जीजा के साथ साली ने भागकर की शादी पीड़ित महिला 5 महीने से लगा रही है गुहार
1 min read
Views : 3315
NEWSTODAYJ : प्यार हमेशा पागल कर देता है यह तो सुना था देखा भी था लेकिन आज हम आपको ऐसी वाक्य बताने जा रहे हैं जो सबके दिल सहम जाएगी जी हां झारखंड के झूमरी तिलैया की रहने वाली एक महिला रानी बाई ने मौसेरी बहन पर अपने पति को प्रेम जाल में फंसाने और शादी कर घर से भगा ले जाने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2019 में तिलैया निवासी महेश सिंह से उसकी शादी हुई थी. पति पेशे से आयुर्वेदिक जडी़ बूटी से बना तेल बेचने का काम करता है. जिंदगी ठीक चल रही थी. इस बीच वह गर्भवती हो गई. इधर मौसी की बेटी ने उसके पति को प्रेम जाल में फंसा लिया. दोनों का नजदीकी रिश्ता बन गया तो पति और सास ससुर ने मार पीट कर गर्भ में पल रहे उसके बच्चे को गिरा डाला.
दोनों की मुहब्बत परवान चढ़ी. पहले दोनों ने शादी की और बाद में घर से फरार हो गए. सास ससुर और मौसी ने भी उन्हीं दोनों का साथ दिया. वहीं पीड़िता ने बताया कि पति और बहन पिछले पांच महीने से फरार हैं. मुख्य भूमिका पति और बहन के परिवार वाले निभा रहे हैं. वह बताती है कि दोनों को घर से भगाने और छिपाने में उनके घर वाले साथ दे रहे हैं. महिला थाना में केस करने के बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसके गांव बांका तक गई, लेकिन वह मौके से फरार हो गया. वह पति और बहन की गिरफ्तारी के लिए घर बार त्याग कर धनबाद में डेरा डाले बैठी है. उनका कहना है कि जबतक दोनों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तबतक वह धनबाद से नहीं जाएगी. पीड़िता की मां ने भी अपनी आंखों से आंसू पोछते और सगी बहन को कोसते हुए न्याय की मांग की. कहा कि भगवान ऐसी बहन किसी को ना दे.