Dhanbad News : सिंदरी शहर के एक लड़के ने पूरे सिंदरी का नाम रोशन किया…

Dhanbad News : सिंदरी शहर के एक लड़के ने पूरे सिंदरी का नाम रोशन किया…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के सिंदरी शहर के एक लड़के ने पूरे सिंदरी का नाम रोशन किया है जिसका नाम है पुनीत कुमार रोहित जो की सिंदरी के कंडरा में रहता है।जिसने जेईई मेंस मैंने 97.00 पर्सेंटाइल लाकर अपने माता पिता , स्कूल के साथ साथ पूरे सिंदरी का नाम गर्व से ऊंचा किया है। पिता श्री राम प्रवेश पंडित ,माता – श्रीमती अंजलि देवी।एक साधारण परिवार के बच्चे ने असाधारण काम कर कर पूरे परिवार, स्कूल , सिंदरी का नाम न सिर्फ धनबाद जिला बल्कि झारखंड का भी नाम रोशन किया है।
सिंदरी के परसबनिया पंचायत के मासस के मायुमो अध्यक्ष विक्की पंडित के अपने चचेरे भाई हैं । मासस के लोक प्रिय युवा नेता बबलू महतो ने कहां की इतना बढ़िया नंबर लाना हमारे सिंदरी का नाम रोशन किया है और रोहित जी को हार्दिक शुभकामनाएं और उज्जवल भविष्य की कामना किए। कंडरा के आस पास के लोग रोहित जी का प्रशंसा करते थक नहीं रहे।