Dhanbad News : शार्ट सर्किट के कारण घर मे लगी आग , काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया…
1 min read
Dhanbad News : शार्ट सर्किट के कारण घर मे लगी आग , काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के सुदामडीह थाना क्षेत्र के परधावाद बस्ती निवासी रविकांत महतो के आवास में शार्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया परंतु आज की लपट तेज होते देख सुदामडीह पुलिस को इसकी सूचना दी गई सुदामडीह पुलिस ने झरिया के अग्निशामक विभाग के वाहन को बुलाया गया।
यहाँ देखे वीडियो।
वही काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताते चलें कि रविकांत महतो ड्यूटी गया हुआ था उसके परिजन घर में थे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गए घर के लोग किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई लेकिन घर के लाखों की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गया फिलहाल मौके पर सुदामडीह पुलिस मौके पोहच कर आग को बुझाने में सहयोग किया।